Bihar Election 2025 में मोकामा से बाहुबली नेता अनंत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। सफेद थार से पहुंचे अनंत सिंह का नामांकन भव्य था, लेकिन गाड़ी के धक्का लगाकर स्टार्ट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। नामांकन से पहले अनंत सिंह ने अपने 25,000 समर्थकों को भोजन कराया, जिसमें सवा लाख गुलाब जामुन शामिल थे। 35 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया गया। इस बार मोकामा सीट पर तेजस्वी यादव की पार्टी RJD से वीणा देवी का मुकाबला है। दो बाहुबली नेताओं की टक्कर इस सीट की लड़ाई को दिलचस्प बना रही है। <br /> <br /> <br />#BiharElection2025 #AnantSingh #MokamaElection #BiharPolitics #ChhoteSarkar #RJD #VeenaDevi #TejashwiYadav<br /><br />~HT.178~ED.276~